रतलाम 12 मई । वार्ड क्रमांक 46 में 30 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद कमद्धीन कचवाय, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 46 स्थित राम भवन की गली में 3.40, कुम्हारो का वास में 6.60, वेदव्यास कॉलोनी में 7.40 व बरगुंडो के वास में 13.00 लाख इस तरह कुल 30.40 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जायेगा।
उन्होने कहा कि नगर निगम परिषद जनता की मंशानुरूप विकास कार्य करवा रही है नागरिको का भी दायित्व है कि रतलाम नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले।
इस अवसर पर महेन्द्र कटारिया, अठानाजी, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, पार्षद नासिर कुरेशी, सलीम बागवान, वहीद शैरानी, पूर्व पार्षद राकेश झालानी, रजनीकान्त व्यास, राजीव रावत के अलावा लक्ष्मीनारायण काका, सुजीत उपाध्याय, गणेश यादव, दिलीप टांक, प्रदीप राठौर, बसंत पंड्या सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने किया वार्ड 46 में 30 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन
