राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,, नई दिल्ली तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय सुश्री नीना खरे, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में दिनांक 10/05/2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 02.05.2025 को अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के सभागार में अधिवक्तागणों की बैठक का आयोजन सुश्री नीना खरे, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में श्री रविन्द्र प्रतापसिंह चुण्डावत विशेष न्यायाधीश/नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत, श्री आशीष श्रीवास्तव (समन्वयक आपराधिक प्रकरण), श्री निर्मल मण्डोरिया (समन्वयक क्लेम प्रकरण), श्री राजेश नामदेव (समन्वयक सिविल प्रकरण) श्री राकेश कुमार शर्मा (समन्वयक चैक अनादरण प्रकरण), श्री नीरज पवैया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम तथा श्री राजीव ऊबी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, रतलाम, श्री लोकेन्द्रसिंह गेहलोत, सचिव एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त अधिवक्ता उक्त बैठक में उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने हेतु समस्त न्यायाधीशगणों द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट कर अनुभव साझा करते हुए अधिवक्तागणों से सहयोग प्रदान करने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों पर के निराकरण हेतु चर्चा की गई।
कार्यक्रम में सुश्री नीना खरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अपने उद्बोधन में रतलाम में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों को सफल बनाने में रतलाम अधिवक्ता संघ का विशेष योगदान रहा तथा दिनांक 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करने एवं पक्षकारों को प्रकरण के निराकरण में आपसी सहमति के आधार पर राजीनामा कराने हेतु उपस्थित अधिवक्तागणों से विशेष आग्रह किया तथा रतलाम को टॉप 10 से टॉप 3 पर लाने हेतु प्रयास करने को कहा। साथ रतलाम जिले में 05 वर्ष 10 वर्ष एवं 20 वर्ष के प्रकरणों के निराकरण करने हेतु भी अधिवक्तागणों से सहयोग प्रदान करने में योगदान देने मार्गदर्शन प्रदान किया गया।बैठक के अंत में अधिवक्तागणों द्वारा अपने कार्य में आने वाली बाधाओं के संबंध में भी उपस्थित न्यायाधीशगणों से चर्चा की।
श्री नीरज पवैया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए सक्रिय सहयोग हेतु अपील की गई
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव श्री लोकेन्द्रसिंह गेहलोत, द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव ऊबी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित अधिवक्ताओं की ओर से आश्वस्त किया कि अधिवक्ता संघ का न्यायालीयन कार्य एवं नेशनल लोक अदालत के कार्य में विशेष सहयोग रहेगा तथा आगामी नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की संख्या में आवश्यक रूप से वृद्धि होगी। श्रीऊबी द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगणो एवं अधिवक्तागणों का आभार प्रकट किया गया।
श्री नीरज पवैया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए सक्रिय सहयोग हेतु अपील की गई
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव श्री लोकेन्द्रसिंह गेहलोत, द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव ऊबी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित अधिवक्ताओं की ओर से आश्वस्त किया कि अधिवक्ता संघ का न्यायालीयन कार्य एवं नेशनल लोक अदालत के कार्य में विशेष सहयोग रहेगा तथा आगामी नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की संख्या में आवश्यक रूप से वृद्धि होगी। श्रीऊबी द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगणो एवं अधिवक्तागणों का आभार प्रकट किया गया।