उधना-रक्‍सौल के मध्‍य चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

उधना-रक्‍सौल के मध्‍य चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों
के अतिरिक्‍त दबाव को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर उधना से रक्‍सौल के
मध्‍य दोनों दिशाओं में 11 – 11 फेरे स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया
जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 05559 रक्‍सौल उधना स्‍पेशल 17 मई, 2025 से 26 जुलाई, 2025
तक रक्‍सौल से प्रति शनिवार को 05.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के
सीहोर(02.33/02.35, रविवार), उज्‍जैन(04.25/04.35), नागदा((05.16/05.18)
एवं रतलाम((06.15/06.25) होते हुए 12.35 बजे उधना पहुँचेगी। इसी प्रकार
वापसी में गाड़ी संख्‍या 05560 उधना रक्‍सौल स्‍पेशल 18 मई, 2025 से 27
जुलाई, 2025 तक उधना से प्रति रविवार को 15.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के
रतलाम(22.20/22.30, रविवार), नागदा(23.00/23.02), उज्‍जैन(23.50/23.55)
एवं सीहोर(01.50/01.52, सोमवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 00.15 बजे
रक्‍सौल पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, कप्‍तानगंज,
गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई
झांसी, ललितपुर, बीना,संत हिरदारामनगर, सीहोर, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम,
गोधरा, वडोदरा एवं भरूच स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड
एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के संबंध में विस्तृत एवं अद्यतन जानकारी के लिए यात्री कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Share This Post

Nayan Vyas

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!